LSG VS MI: आज का महामुकाबला इकाना स्टेडियम में LSG VS MI के बीच जाने, बैटिंग पिच या बॉलिंग पिच है!
LSG VS MI: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस से खेलेंगे। लखनऊ की टीम ने अपने आखिरी मैच में 7 विकेट से राजस्थान की टीम को हराया। मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स से 10 रन से हार झेली। दोनों टीमें हारकर लखनऊ पहुंची हैं। अब हर टीम मैच जीतना चाहेगी।