MI VS SRH: आज का महामुकाबला MI VS SRH जो वानखेड़े में खेला जाइएगा, जाने बल्लेबाजों की धूम होगी या गेंदबाजों की धूम होगी!
MI VS SRH: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेंगे। इस सीजन की पहली टक्कर में हैदराबाद ने मुंबई को हराया। ऐसे में हार्दिक की पलटन हार का हिसाब चुकता करने के लिए वानखेड़े के मैदान पर उतरेगी। वानखेड़े में बल्लेबाजी का दौर चलता है और बहुत से चौके लगते हैं।