RCB VS PBKS: आज का महामुकाबला धर्मशाला की पिच में RCB VS PBKS जाने, रनों का अंबार लगेगा या गेंदबाजों का राज चलेगा!

RCB VS PBKS

RCB VS PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेंगे। अब तक पंजाब ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और 7 हारे हैं। सात मैच गंवाने के बाद आरसीबी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। आरसीबी की टीम फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में लय में लौट आई है।