PBKS VS RR: मुल्लांपुर में खेला जाएगा आज का महा मुकाबला लगेगा रनों का अंबार, गेंदबाजो तरसेंगे विकेट के लिए आंकड़ों के लिए जरूर मैच का मिजाज ले!

PBKS VS RR

PBKS VS RR: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 के 27वें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना होगा। इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है और सिर्फ एक मैच हारा है। वहीं पंजाब को अंतिम मैच में हैदराबाद से हार हुई।